Uttarakhand: खुशखबरी- टीबी ग्रसित मरीजों का गांव में ही होगा एक्सरा, गर्भवती महिलाओं को मिलेगी बर्थ बेटिंग होम की सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृ़त विचार। टीबी से ग्रसित मरीजों के लिए खुशखबरी है। अब टीबी ग्रसित मरीजों के लिए उनके ही गांव में एक्सरे की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 17 मोबाइल मेडिकल यूनिट में पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने के अलावा, गर्भवती महिलाओं के लिए राज्य के सभी जिलों में बर्थ बेटिंग होम की सुविधा भी दी जाएगी। इन सभी सुविधाओं की शुरुआत करने के लिए केंद्र से अनपूरक बजट जारी करने के लिए जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। 

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संभावित तिथि से पूर्व बर्थ वेटिंग होम में ठहरने की सुविधा मिलेगी। 

आगे सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए हर जिले में प्रसूति प्रतीक्षा गृह स्थापित किए जाएंगे और इसके लिए अनुपूरक बजट स्वीकृत किया गया है। राज्य में हर साल 2 लाख से अधिक प्रसव दर्ज किए जाते हैं।

संबंधित समाचार