मुरादाबाद : CA श्वेताभ तिवारी हत्याकांड की CBI जांच कराने की अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने और उनके परिवार को सुरक्षा देने की मांग अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को किया। 

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर हत्याकांड की निंदा करते हुए जिले में गिरती कानून व्यवस्था पर नाराजगी जताई। प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि 15 फरवरी की रात नौ बजे आफिस के बाहर उनकी नृशंस हत्या कर दी गई लेकिन पुलिस अभी तक हत्यारों को पकड़ना तो दूर कोई ठोस सुराग भी नहीं जुटा पाई है। लगता है कि हत्यारों की ऊंची पकड़ है जिसके चलते पुलिस इस मामले में सख्ती नहीं कर रही है। इससे उनकी पत्नी और परिवार के सदस्य असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री मामले की जांच सीबीआई से कराएं। 

अंत में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस दौरान महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा डा. प्रेमवती उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सुरेंद्र शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री दीनदयाल शर्मा,  मंडल मंत्री नितिन शर्मा, जिलाध्यक्ष कमल कौशिक, महानगर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के अलावा वैभव भारद्वाज, पीयूष पांडेय, कृपाशंकर शर्मा, घनश्याम तिवारी, सत्यप्रकाश शर्मा, राजेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : कैंटर ने बाइक में मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत, 11 मार्च को होनी है बेटे की शादी

संबंधित समाचार