तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित

तिरुवनंतपुरम (केरल)। कालीकट से दम्मम जा रहे एक विमान को हाइड्रोलिक उपकरण खराब होने के कारण राज्य की राजधानी की ओर मोड़े जाने के बाद शुक्रवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई।

हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक, विमान दोपहर 12.15 बजे हवाई अड्डे पर उतरा। सूत्रों ने कहा कि 182 यात्रियों को लेकर जा रही एइर-इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स 385 उड़ान का पिछला हिस्सा कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह उड़ान भरने के दौरान रनवे से टकरा गया।

सूत्रों ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि सुरक्षित उतरने के लिए अरब सागर के ऊपर ईंधन निकालने के बाद विमान हवाई अड्डे पर उतरा। इस दौरान हवाई अड्डा प्रबंधन ने पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी। 

ये भी पढ़ें : छह महीने में भरे जाएंगे सरकारी खाली पद : वीके सक्सेना