VIDEO : सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन वो किया था जो पहले कभी नहीं हुआ था

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर 24 फरवरी 2010 को इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में नाबाद 200(147) रनों की पारी खेली थी। गौरतलब है, सचिन के अलावा अब तक सात और बल्लेबाज पुरुष वनडे में दोहरा शतक जड़ चुके हैं, जिनमें चार भारतीय शामिल हैं।

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन वनडे में दोहरा शतक लगाया था। 2010 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए मैच में सचिन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष बल्लेबाज बने थे। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 147 गेंदों में नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे।

सचिन ने अपना यह कारनामा 36 साल की उम्र पार करने के बाद किया था। वह आज भी 36 की उम्र पार करने के बाद सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। गौरतलब है कि सचिन ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था। इस पारी से पहले सचिन ने 175 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर रिकॉर्ड बनाया था। उनके बाद क्रिस गेल (162) दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें :  गेंदबाज 'विलेन' नहीं, नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़ा बल्लेबाज ही तोड़ रहा नियम...एमसीसी ने दी चेतावनी

संबंधित समाचार