अयोध्या: गांवों की बेहतर सुरक्षा के लिए चौकीदारों को मिली साइकिल व टार्च

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर कोतवाली में चौकीदारों की बैठक में उन्हें साइकिल और टार्च प्रदान की गई। इस मौके पर प्रभारी सुमित श्रीवास्तव ने उन्हें गांवों की बेहतर सुरक्षा के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कोतवाल ने कहा कि रात्रि में किसी भी चौकीदार को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए।

वे लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहें इसलिए साइकिल व टार्च प्रदान की गई है। उन्होंने चौकीदारों से कहा कि क्षेत्र में जो भी सूचना हो उसे तत्काल पुलिस को दें। ताकि कोई घटना न घट सके और शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि में रात में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं।

इसलिए क्षेत्र में भ्रमण करके चोरों की तलाश करें अगर कोई पकड़ा जाता है तो उसकी सूचना तत्काल दें। इस मौके पर चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह, कोतवाली के उपनिरीक्षक जय किशोर अवस्थी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी ने दारोगा भर्ती के चयनित उम्‍मीदवारों को दिए नियुक्ति पत्र, बोले- अपराधी से 10 कदम आगे की सोचें, पीएम मोदी ने भी दिया मंत्र

संबंधित समाचार