VIDEO: 'अडानी जैसा एक व्यक्ति आज हाथी जैसा मोटा बन गया है', कांग्रेस महाधिवेशन में खड़गे का निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि मौजूदा समय में पार्टी के समक्ष कई चुनौतियां हैं जिनसे निपटने के लिए एकता, अनुशासन और दृढ़ संकल्प की जरूरत है। पार्टी के 85वें महाधिवेशन के समापन पर उन्होंने यह भी कहा कि यह नई कांग्रेस का आगाज है। खरगे ने माना कि पार्टी के समक्ष आज तमाम चुनौतियां हैं, लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि ऐसी कोई चुनौती नहीं है जिसका कि समाधान कांग्रेस नहीं निकाल सकती। इसके लिए खड़गे ने एकता, अनुशासन और दृढ संकल्प को जरूरी बताया। 

यह भी पढ़ें- आईआईटी-बी के तीन पूर्व छात्रों ने स्वास्थ्य जांच किट बनाई, 30 सेकंड में देती है परिणाम

उन्होंने कहा, पार्टी की ताकत में ही हमारी ताकत है। हम जो आचरण राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे उसका संदेश हमारे करोड़ों साथियों तक हर स्तर पर जाएगा। खड़गे ने नफरत फैलाने वाली विचारधारा का मजबूती से मुकाबला करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जो गलतियां करती है, उसे हम बताते रहेंगे, डरेंगे नहीं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार और देश के बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी पर जमकर निशाना साधा है। खड़गे ने कहा, चंद लोग इस देश की संपत्ति को लूट रहे हैं। हमारा पैसा और संपत्ति भी हमारी और उस पैसे से एक-एक (संपत्ति) खरीद कर मोदी जी एक व्यक्ति को दे रहे हैं। उस अडानी को इतना बड़ा बना रहे हैं कि वह एक व्यक्ति आज हाथी के जितना मोटा बन गया है।

बता दें कि इस समय रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार को घेरा। राहुल ने कहा, एक और बात समझ नहीं आई। पार्लियामेंट में अडानी जी पर सवाल किया। मैंने पूछा कि अडानी जी 609 नंबर से दूसरे नंबर पर कैसे आए। आपकी जो फॉरेन पॉलिसी बनती है, सब जगह उनको फायदा मिलता है। मैंने सिर्फ मोदी जी से पूछा कि बता दो कि रिश्ता क्या है।

यह भी पढ़ें- नगालैंड विस चुनाव: सीएम नेफ्यू रियो के मुकाबले कांग्रेस ने साचू को मैदान में उतारा

संबंधित समाचार