खटीमाः बिजली के करंट से गर्भवती महिला व किशोरी की मौत, दो घरों में पसरा मातम

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

खटीमा, अमृत विचार। बिजली के करंट से दो अलग-अलग मामलों में एक गर्भवती महिला व एक किशोरी की झुलस कर मौत हो गई। दोनों को ही परिजनों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव साथ ले गए।

नागरिक अस्पताल के अनुसार रविवार की सुबह चारूबेटा निवासी 14 वर्षीय आरती पुत्री मोहित को झुलसी हालत में अस्पताल में लाया गया। जांच के बाद जिसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर, सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल में मृतका किशोरी के पड़ोसी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव शंकर मौर्य ने बताया कि किशोरी के परिवार में दो भाई-बहनों में उसका बड़ा भाई करन है। उसका परिवार मेहनत मजूदरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। किशोरी कक्षा 7 की छात्रा थी। मौत के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए पार्थिव शरीर ले गए।

इधर, अन्य मामले में ग्राम सभा जादोपुर-मोहनपुर निवासी रामजीत राणा रविवार को घर के पास गेहूं की फसल में पानी लगा रहा था। बताया गया कि इसी बीच उसकी 28 वर्षीय पत्नी रिंकी खेत में अपने पति को देखने गई। इसी बीच खेत के किनारे लगे बिजली के तारों की चपेट में आ कर झुलस गई। पति के शोर मचाने पर परिजन व ग्रामीण मौके पहुंचे और उसे नागरिक अस्प्ताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉ. निशीकांत ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। महिला नौ माह की गर्भवती थी। रिंकी की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। वह अपनी पीछे पांच वर्षीय पुत्र नितेश को रोता बिलखता छोड़ गई है।

यह भी पढ़ें-  हल्द्वानीः बारात में दो दिन पहले हुई मारपीट में क्रॉस एफआईआर दर्ज