टनकपुर: शारदा नदी में दो बच्चे डूबे, तीसरे की बची जान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर के शारदा घाट के पास  शारदा नदी में मंगलवार को नहा रहे दो बच्चे तेज बहाव में बह गए जबकि साथ में गए तीसरे बच्चे ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। उसने दोनों बच्चों के शारदा नदी में डूबने की सूचना पास ही घाट में तैनात तैराक पुलिस टीम को दी। पुलिस द्वारा तत्काल  वाटर बोट के माध्यम से घटनास्थल पर सर्च अभियान शुरू किया गया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अपराह्न करीब 1:30 बजे आठ वर्षीय अमित पुत्र हरीश कुमार निवासी शारदा घाट वार्ड नंबर 1 टनकपुर तथा 10 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र सुमित कुमार निवासी फरीदपुर बरेली शारदा नदी में नहा रहे थे। नहाने के दौरान दोनों बालक शारदा नदी के तेज बहाव में बह गए। बताया जाता है कि इस घटना की सूचना साथ में नहा रहे तीसरे बच्चे आठ वर्षीय अभी पुत्र रामकिशन निवासी शारदा घाट टनकपुर ने पुलिस टीम को दी। दोनों बच्चों की खोज के लिए स्थानीय पुलिस, जल पुलिस एवं एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। 
 

बताया जाता है कि अंकित कुमार निवासी फरीदपुर बरेली अपने  रिश्तेदार के यहां टनकपुर आया हुआ है। इधर सीओ अविनाश वर्मा ने  बताया कि जल पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। देर शाम समाचार लिखे जाने तक डूबे हुए बच्चों का कोई सुराग नहीं लग पाया था। इस घटना से दोनों बच्चों के परिजनों में  कोहराम मचा हुआ है।

संबंधित समाचार