Oil for Curly Hair: अगर आपके बाल भी हैं घुंघराले तो जानिए कौन सा तेल लगाएं

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

Oil for curly hair: अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो आप अपने बालों को दूसरे के बालों की तुलना अलग प्रकार की ट्रीटमेंट की जरुरत है। दरअसल घुंघराले बालों के लिए आप शैंपू से लेकर तेल तक अलग प्रकार की चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको ऐसे तेल के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल आप घुंघराले बालों के लिए कर सकते हैं। खास बात ये है कि ये आपके बालों को सिल्की बनाने में मदद करेगा।

अरंडी का तेल (Argan oil)
अरंडी का तेल,  घुंघराले बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। दरअसल, इस तेल में विटामिन ए, फैटी एसिड और ओमेगा 9 जैसे गुण होते हैं जो कि बालों को कोमल बनाने के साथ सिल्की बनाने में मदद करते हैं। साथ ही ये तेल आपके बालों को पोषण देने के साथ, बालों में जान लाता है जिससे बालों का टैक्सचर सही होता है।  तो, नारियल तेल लें इसमें 1 चम्मच अरंडी का तेल मिलाएं और इसे अपने बालों में लगाएं। 

एवोकैडो का तेल (Avocado oil)
एवोकैडो तेल में अमीनो एसिड की अच्छी मात्रा होती है जो कि बालों के टैक्सचर को सही करने में मदद करता है। इस तेल से बालों की ग्रोथ बढ़ने के साथ इनमें जान भी आती है। साथ ही इस तेल को लगाने बालों की ड्राईनेस कम होती है और बालों में अंदर से जान आती है। 

जैतून का तेल (Olive Oil)
जैतून का तेल, आपके बालों को अंदर से हेल्दी रखने में मदद करता है। ये बालों के अंदर तेल के कणों को लॉक करता है और इसे अंदर से स्वस्थ रखने में मदद करता है। इस तरह ये बालों की ड्राईनेस को कम करने के साथ इनमें जान लाता है। इससे बालों की रंगत में सुधार आता है और आपके बाल अंदर से खूबसूरत होते हैं।

ये भी पढे़ं- तिल के तेल से ऐसे करें अपने बालों की मसाज, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे

 

संबंधित समाचार