रुद्रपुर: फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंस होगा निरस्त
रुद्रपुर, अमृत विचार। रविंद्र नगर में मंगलवार की देर रात हुए गोलीकांड प्रकरण के आरोपी को आवास विकास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अभय चौहान निवासी शांति कॉलोनी ने पुलिस को बताया था कि वह रविंद्र नगर स्थित बारात घर के समीप पुरानी गाड़ियां खरीदने व बेचने का काम करता है। 28 फरवरी की शाम चार बजे वह दुकान पर बैठकर ग्राहक से बातचीत कर रहा था। इस बीच पड़ोस का रहने वाला एक युवक आया और ग्राहक से गाली गलौज व हाथापाई करने की कोशिश करने लगा।
आरोपी का कहना था कि ग्राहक ने घर के आगे गाड़ी खड़ी करके रास्ता बंद कर दिया है। युवक को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। कुछ देर बाद आरोपी युवक दोबारा दुकान पर आकाश गाबा, सन्नी गाबा के साथ आया और फिर गाली गलौच करने लगा। इसके बाद सन्नी गाबा व साथ में आए प्रांजल गाबा सहित आठ लोगों ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी।
प्रांजल ने लाइसेंसी पिस्टल से उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। उसने दुकान से भागकर अपनी जान बचाई। तहरीर पर आवास विकास पुलिस ने प्रांजल गाबा, आकाश गाबा व सन्नी गाबा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को पुलिस ने फायरिंग के आरोपी प्रांजल गाबा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गोलीकांड की हर घटना को गंभीरता से लिया गया। आरोपी के असलहे के लाइसेंस के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के भी लाइसेंसों की जांच कर उसके निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
