रुद्रपुर: इयरफोन एवं तेज ध्वनि वाले संगीत श्रवण क्षमता को कर रहे कम

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

कार्यशाला में युवाओं को इससे दूर रहने की अपील की

रुद्रपुर, अमृत विचार। विश्व श्रवण दिवस के मौके पर जिले भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिला अस्पताल सभागार में आयोजित कार्यशाला में बहरेपन की रोकथाम एवं उसके उपचार पर चर्चा हुई। कार्यशाला का उद्घाटन सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा और पीएमएस डॉ. राकेश सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।

शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में सीएमओ डॉ. शर्मा ने कानों की देखभाल और इससे संबंधित बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 60 फीसदी से भी अधिक कान एवं श्रवण संबंधी रोगों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है।

कानों की नियमित जांच करवानी चाहिए। ताकि समय रहते श्रवण क्षमता को नुकसान होने से बचाया जा सके। पीएमएस डॉ. सिन्हा ने बताया कि युवाओं में इयरफोन एवं तेज ध्वनि वाले संगीत सुनने से कानों में अत्याधिक विपरीत प्रभाव पड़ता है।

जो कानों के लिए बेहद घातक साबित होते हैं। इससे कानों में सुनने की क्षमता प्रभावित होती है। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, डॉ. ईश ढल्ला, डॉ. अजयवीर सिंह, मंजू कैड़ा, हिमांशु मस्युनी, संजय पांडेय, उमेश पाल, उमेश जोशी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: जिले के दस शातिर अपराधियों को किया जिला बदर 

 

संबंधित समाचार