बरेली: महिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते OPD और IPD समेत व्यवस्थाएं हो रहीं प्रभावित
जनपद के 78 अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में लगेगा बायोमेट्रिक सिस्टम
बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। बीते कई दिनों से अक्सर डॉक्टर ओपीडी से नदारद नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए भी कि डॉक्टरों को एक साथ कई व्यवस्थाएं देखने पड़ रही हैं। मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रभारी सीएमएस ने बीते दिनों डीएम और सीएमओ को पत्र भेजकर डॉक्टर उपलब्ध कराने की मांग की थी। लेकिन एक सप्ताह का समय बीतने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
अस्पताल की प्रभारी सीएमएस डॉ. पुष्पलता शमी ने बताया कि व्यवस्थाएं प्रभावित होने के चलते सीएमओ को पत्र भेजकर एक रेडियोलॉजिस्ट समेत पांच डॉक्टरों की मांग की थी। लेकिन एक सप्ताह बाद तक समस्या का निस्तारण नहीं कराया गया है। एक रेडियोलॉजिस्ट होने से कई बार उनके अवकाश पर होने या फिर कोर्ट ड्यूटी पर होने के चलते अल्ट्रासाउंड बंद करना पड़ रहा है। वहीं इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर की कमी के चलते ओपीडी समेत अन्य सुविधाएं भी प्रभावित हो रही हैं। सीमित मानव संसाधन के बाद भी मरीजों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही सहायता प्राप्त स्कूलों का जारी होगा वेतन
