बरेली: बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही सहायता प्राप्त स्कूलों का जारी होगा वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

 जनपद के 78 अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में लगेगा बायोमेट्रिक सिस्टम

बरेली, अमृत विचार। राजकीय स्कूलों के बाद अब अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों पर कड़ी निगरानी की योजना तैयार कर ली गई है। नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत में इन स्कूलों में भी शिक्षकों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम की व्यवस्था कराई जा रही है। स्कूल में शिक्षकों के समय से न आने-जाने कि शिकायत पर यह कवायद शुरू की जा रही है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को आदेश जारी कर अपने स्कूलों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगवाने के निर्देश दे दिए हैं। जनपद के सभी 78 अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में बायोमेट्रिक सिस्टम स्थापित कराया जाएगा।

डीआईओएस की ओर से जारी निर्देश के अनुसार अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। जिससे स्कूलों में शैक्षिक गतिविधियां व शिक्षक, कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि इस व्यवस्था को सभी अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में गंभीरता से लागू करने को कहा गया है।

--- कई सालों से चल रही व्यवस्था लागू करने की कवायद
बीते करीब 5 सालों से स्कूलों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि राजकीय माध्यमिक स्कूलों में यह व्यवस्था शुरू हो गई है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिए शिक्षक व कर्मियों की उपस्थिति के बाद ही वेतन जारी किया जा रहा है। अब वेतन के लिए अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों का वेतन भी बायोमेट्रिक सिस्टम में दर्ज शिक्षक कर्मचारियों की उपस्थिति के आधार पर ही जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: होली में रंगा बचपन, एक दूसरे को जमकर लगाया अबीर गुलाल

संबंधित समाचार