बरेली: होली में रंगा बचपन, एक दूसरे को जमकर लगाया अबीर गुलाल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार को रंगभरी एकादशी पर कई मोहल्लों में स्कूली बच्चों ने होली की धूम मचाई, जिसके चलते सुबह से ही बच्चों ने पिचकारियों से रंग की बौछार शुरू कर दी। बच्चों की टोली देखकर राहगीर रंग से बचने के लिए नए रास्ते तलाशते रहे।

WhatsApp Image 2023-03-03 at 3.22.47 PM

शुक्रवार को रंगभरी एकादशी के मौके पर कालीबाड़ी, सिकलापुर, गंगापुर, नेकपुर बिहारीपुर सहित कई क्षेत्रों में बच्चों ने सुबह से ही टोली बनाकर राहगीरों पर पिचकारियों से रंगों की बौछार करनी शुरू कर दी। स्कूल में छुट्टी के बाद एक दूसरे को जमकर रंग लगाया। बच्चे अपनी पानी की बोतलों में रंग भरकर लाए थे और अपने दोस्तों को जमकर रंग लगाया।

WhatsApp Image 2023-03-03 at 3.22.48 PM (1)

कालीबाड़ी से निकले तो सोच समझकर
यदि आपको कालीबाड़ी के रास्ते से जाना है, तो किसी अन्य मार्ग से निकलें, नही हुरियारों की टीम आपको रंग लगाये वगैर नही जाने देगी, यदि आप हुरियारों की टोली से रंग डालने को मना करेगें, तो स्थानीय लोग आपको रंगो से भूत बनाकर ही जाने देंगे।

WhatsApp Image 2023-03-03 at 3.22.48 PM (2)

 

WhatsApp Image 2023-03-03 at 3.22.49 PMआमलकी एकादशी पूजा
एक ऐसा व्रत जिस पर आँवले के वृक्ष की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। दरअसल हर एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है, जो कि महीने में दो बार आती है, लेकिन फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी जिसे आमलकी एकादशी कहते हैं। इस दिन जो विधि-विधान से व्रत का पालन करता है उसकी सभी मनोकामनांए पूर्ण होती है। श्रद्वालुओं ने आंवले के वृक्ष पर धागे बांधकर सात परिक्रमाए की। उसके बाद एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें- बरेली : होली में केमिकल युक्त रंगों से बचें, करें हर्बल रंगों का इस्तेमाल, जानिए डॉक्टर की राय

संबंधित समाचार