Bareilly : जितेंद्र हत्याकांड में पत्नी समेत तीन हिरासत में लिए, हत्या कर फंदे पर लटकाया था शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। आईवीआरआई कर्मचारी की हत्या करने के बाद शव फंदे से लटका दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने युवक की पत्नी समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि पूछताछ में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे है। जल्द ही पुलिस इस मामले में खुलासा करेगी।

जितेंद्र कुमार आइवीआरआइ में तैनात था, जबकि उसकी पत्नी ज्योति रोडवेज के बरेली डिपो में कंडक्टर के पद पर तैनात हैं। वह 25 दिन पहले ही इज्जतनगर के कैलाश पुरम में किराये के मकान में शिफ्ट हुए थे। पुलिस को 26 जनवरी की सुबह सूचना मिली कि जितेंद्र ने कमरे के वेंटिलेटर से लटककर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद परिवार के लोगों ने पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम में युवक की मौत गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई। 

इज्जत नगर पुलिस ने पत्नी समेत अन्य ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक जितेंद्र की पत्नी ज्योति व दो अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि ज्योति की सीडीआर निकलवाई है। कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। इसमें कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

संबंधित समाचार