UGC Controversy:UGC के नए नियमों के खिलाफ DU में हंगामा, वापस लेने की मांग को लेकर छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों के खिलाफ बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में भी प्रदर्शन हुआ और कम से कम 50 छात्र नियमों को "पूरी तरह से वापस लेने" की मांग को लेकर उत्तरी परिसर में कला संकाय के पास एकत्र हुए। 

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्द्धन हेतु) विनियम, 2026 को "पक्षपातपूर्ण और विभाजनकारी" बताया और आरोप लगाया कि नियम अस्पष्ट हैं और उनमें खामियां मौजूद हैं। 

उन्होंने कहा कि यह ढांचा भेदभाव को दूर करने के बजाय परिसरों में विभाजन को और गहरा कर सकता है। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले छात्रों ने कहा कि नए नियम "संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के बजाय मौजूदा मतभेदों को और बढ़ाते हैं।

ये भी पढ़ें :
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ के नए महापौर चुने गए BJP पार्षद सौरभ जोशी, AAP के योगेश ढींगरा को हराया

संबंधित समाचार