जॉब अलर्ट
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
पद का नाम-फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर (स्केल III) और मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I)
कुल पद- 350
नौकरी का स्थान- पूरे भारत में कहीं भी
वेतन स्केल III: ₹85,920-1,05,280 और
स्केल I: ₹48,480-85,920
अंतिम तिथि-03 फरवरी 2026
परीक्षा की तिथि- फरवरी/मार्च 2026 (संभावित)
वेबसाइट-centralbankofindia.bank.in
बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (BMC बैंक)
पद का नाम- मैनेजिंग डायरेक्टर
पदों की संख्या- उल्लेखित नहीं (मैनेजिंग डायरेक्टर का एक कार्यकारी पद)
योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएट, CAIIB, CA, MBA, बैंकिंग और फाइनेंस या कानून में योग्यता या PG डिग्री वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु सीमा-उम्मीदवार की आयु 35 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि-15-02-2026 (15 फरवरी 2026 से पहले)
वेबसाइट-www.bmc.bank.in
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी (CCRH)
पद का नाम-विभिन्न पद (जूनियर रिसर्च फेलो, सीनियर रिसर्च फेलो, रिसर्च एसोसिएट, साइंटिस्ट C, प्रोजेक्ट एसोसिएट II, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट, मल्टी-टास्किंग स्टाफ, ऑफिस असिस्टेंट, फार्मासिस्ट/कंपाउंडर/डिस्पेंसर, लैब टेक्नीशियन, प्रिंसिपल प्रोजेक्ट एसोसिएट)
पदों की संख्या-40
वेतन-रु. 16,000 से रु. 84,337 (एकमुश्त) + HRA (पदानुसार अलग-अलग, कुछ में वार्षिक वेतन वृद्धि)
योग्यता-पद के अनुसार अलग-अलग
आयु सीमा-30 से 64 वर्ष (पद के अनुसार अलग-अलग, इंटरव्यू की तारीख के अनुसार)
वेबसाइट- https://ccrhindia.ayush.gov.in
