हरदोई : प्रधान प्रतिनिधि के इशारे पर अधिवक्ता के पति को कार से खिंचकर पीटा, लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती
हरदोई। प्रधान प्रतिनिधि के इशारे पर उसके घर वालों ने अधिवक्ता के पति की कार से खींच कर बड़ी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी आवाज़ चली गई, साथ ही बचाने पहुंचे कई लोगों के सिर फोड़ दिए, जिन्हे लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पिटाई के दौरान बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो गया है,जिसमें की जा रही पिटाई देख कर अच्छे-अच्छों के होश उड़ गए। पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि,उसके प्रधान भाई के अलावा 10 नामज़द और 50-60 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है।
बताया गया है कि कछौना कोतवाली के तकिया की फिरदौस जहां जोकि पेशे से अधिवक्ता है और कछौना में गौसगंज रोड इस्लाम नगर में नया मकान बना कर रह रहीं हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि रविवार को तकिया निवासी वहाब पुत्र सुल्तान और रफीक पुत्र गफूरे के बीच झगड़ा हुआ था, शाम को उनके पति सलीम उसी मामले में तहरीर ले कर कोतवाली जा रहे थे, तभी रास्तें में प्रधान प्रतिनिधि नसीम पुत्र नन्हे बाबा ने रोका और उसके प्रधान भाई मुख्तार, शरीफ, इरशाद, पुत्र अमीर, जमाल पुत्र हसनैन, शकील पुत्र पुत्तन, अकील पुत्र पुत्तन, इरफान पुत्र शरीफ, इकबाल पुत्र शरीफ, रफीक पुत्र गफूरे व सुफील पुत्र रफीक ने अपने 50-60 अज्ञात साथियों के पति सलीम को बाहर खींचते हुए लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटने लगे, बचाने पहुंचे अली जान, जान मोहम्मद, शान, वहीद, मोहम्मद जान और साहिल का हमला कर सिर फोड़ दिया।
इतना ही नहीं अधिवक्ता फिरदौस जहां के साथ बदसुलूकी करते हुए प्राइवेट पार्ट पर चोंट पहुंचाई। तहरीर में आगे कहा गया है कि हमलावर 20 हज़ार रुपये और सोने की चैन भी लूट ले गए। हमलें के शिकार हुए सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है,अधिवक्ता का कहना है कि उनके पति सलीम की आवाज़ चली गई। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2)/115(2)/352/351(3)/117(2)/126(1)/75(1)/309(4) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जांच में पकड़ा गया था घोटाला!छीन लिए गए थे वित्तीय अधिकार
अधिवक्ता के पति पर हुए जानलेवा हमले की स्क्रिप्ट उसी दिन लिखी गई थी जब उन्होनें कछौना देहात में कराए गए विकास कार्यों में किए गए घोटाले की शिकायत की,जांच में लाखो का घोटाला पकड़ा गया और उसी आरोप में प्रधान के वित्तीय अधिकार छीन लिए गए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि उसके बाद से ही प्रधान प्रतिनिधि नसीम और उसके भाई व पतसेनी के प्रधान मुख्तार के अंदर बदले की आग धधक रही थी।
हमलावरो की हमदर्द बन सामने आई कछौना पुलिस!
कछौना पुलिस पूरी तरह से अधिवक्ता फिरदौस जहां और उनके पति सलीम के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों की हमदर्द साबित हुई ही नहीं बल्कि पुलिस अफसरों ने भी उसकी इस हरकत को पकड़ा भी है। अधिवक्ता फिरदौस जहां अपने पति को उठा कर लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंची और इधर पुलिस ने पेश बंदी करते हुए दी गई प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर जांच के बिना अधिवक्ता,उनके पति समेत कई लोगों पर केस दर्ज कर लिया। नसीम की तहरीर में शाम 4 बजे हमला होना बताया गया है,जबकि फिरदौस जहां की तहरीर में शाम 5 बजे हमला होना दर्ज है।
एसएचओ कछौना निर्भय सिंह निलंबित
अधिवक्ता के पति की बेरहमी से पिटाई करने वाले हमलावरों की तरफदारी करने वाले एसएचओ कछौना निर्भय सिंह को निलंबित कर दिया है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने पाया कि एसएचओ निर्भय सिंह ने अपने सच्चाई जानते हुए भी अधिवक्ता की तहरीर पर केस दर्ज न करते हुए अपने कर्तव्यों और दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया।
