Singapore Airshow 2026: सिंगापुर में दिखेगी सारंग की ताकत, चांगी में करतब के लिए तैयार भारतीय हेलीकाप्टर
सिंगापुर। भारतीय वायु सेना की सारंग हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम अगले महीने की शुरुआत में कई प्रसिद्ध सैन्य एरोबेटिक टीम के साथ कदम से कदम मिलाते हुए 'सिंगापुर एयरशो 2026' में उड़ान प्रदर्शन करेगी। एयरशो के आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सारंग टीम ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''सिंगापुर, हम आ गए हैं। सारंग हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम चांगी प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित सिंगापुर एयरशो 2026 में सांसें रोक देने वाले करतब दिखाने के लिए तैयार है। इसे देखने के लिए तैयार हो जाइए। यह शानदार होने वाला है!''
सिंगापुर की आयोजक कंपनी 'एक्सपीरिया इवेंट्स' ने बताया कि इस द्विवार्षिक आयोजन में हेलीकॉप्टर प्रदर्शन में शामिल अन्य टीम में इंडोनेशियाई वायु सेना की जुपिटर एरोबेटिक टीम और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स की बायी एरोबेटिक टीम शामिल हैं। यह एयरशो तीन से नौ फरवरी तक सिंगापुर के पूर्वी तट पर स्थित चांगी प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित किया जाएगा।
एयर शो में छह वायु सेनाओं और दो वाणिज्यिक विमान निर्माताओं द्वारा कुल आठ हवाई प्रदर्शन किए जाएंगे। इस संस्करण के हवाई प्रदर्शन में आधुनिक लड़ाकू और वाणिज्यिक विमानों का मिश्रण देखने को मिलेगा। आयोजकों ने कहा कि रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स का उन्नत पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान 'एफ-35ए लाइटनिंग-दो' पहली बार एयरशो में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
उन्होंने बताया कि रॉयल मलेशियन एयर फोर्स का सुखोई सु-30एमकेएम लड़ाकू विमान इस वर्ष भी शो में प्रदर्शन करेगा। इससे पहले वह 2016 और 2018 के संस्करणों में भी प्रदर्शन कर चुका है। मेजबान देश सिंगापुर गणराज्य की वायु सेना एफ-16सी लड़ाकू जेट और एएच-64डी अपाचे हमलावर हेलीकॉप्टर से युक्त अपनी एकीकृत प्रदर्शन टीम प्रस्तुत करेगी।
