ग्रासा माशेल को मिला 2025 का इंदिरा गांधी शांति... अफ्रीकी समाजसेवी और मानवाधिकार योद्धा हुईं सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः प्रसिद्ध अफ्रीकी राजनेता, समाजसेवी और मानवाधिकार कार्यकर्ता ग्रासा माशेल को वर्ष 2025 का इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार के लिए चुना गया है। इंदिरा गांधी स्मारक न्यास ने बुधवार को इस सम्मान की घोषणा करते हुए बताया कि 2025 का इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार सुश्री माशेल को देने का निर्णय लिया गया है।

न्यास की ओर से जारी बयान बयान के अनुसार पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और पूर्व विदेश सचिव शिवशंकर मेनन की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय जूरी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं, बच्चों के अधिकारों, आर्थिक सशक्तीकरण तथा मानवीय कार्यों में सुश्री माशेल के अतुलनीय योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान देने का निर्णय लिया है। मोज़ाम्बिक में जन्मी सुश्री माशेल वहां की पहली शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री रह चुकी हैं। 

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के लिए बच्चों पर सशस्त्र संघर्ष के प्रभावों पर ऐतिहासिक रिपोर्ट तैयार की, जिसने वैश्विक नीतियों को नई दिशा दी। उन्हें इससे पहले संयुक्त राष्ट्र का नैनसेन शरणार्थी पुरस्कार, ब्रिटिश साम्राज्य का मानद सम्मान और विश्व स्वास्थ्य संगठन का गोल्ड मेडल भी मिल चुका है।

न्यास ने कहा कि यह पुरस्कार सुश्री माशेल को न्यायपूर्ण कार्यों में योगदान और मानवीयतापूर्ण विश्व के निर्माण में उनके प्रेरणादायी कार्यों के लिए प्रदान किया जा रहा है। 

संबंधित समाचार