हल्द्वानीः शहर में 20 हाइटेक शौचालयों का निर्माण कराएगा नगर निगम 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के सार्वजनिक बाजारों में हाईटेक शौचालय बनाए जाएंगे। जल्द ही ऐसे हाईटेक शौचालय बनेंगे जो आपको किसी बड़े होटल के टॉयलेट जैसा एहसास कराएंगे। नगर निगम लगभग 20 ऐसे शौचालय बनवाएगा जो सेंसर और इंफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईटीसी) से लैस होंगे। इससे टॉयलेट की सफाई, पानी की टंकियों के भरने और खाली होने की जानकारी भी स्वतः अपडेट होती रहेगी। नगर निगम प्रशासन इसके लिए टेंडर जारी करने की तैयारी कर रहा है।

शहर व इसके विस्तारित क्षेत्र रानीबाग, काठगोदाम, ऊंचापुल, पीली कोठी समेत शहर के मेन बाजारों में दो करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से लगभग 20 सेंसर और आइटीसी आधारित टॉयलेट निर्माण की तैयारी है। इसके लिए जगह भी चिन्हित कर जल्द ही शासन को डीपीआर भेज दी जाएगी। इन शौचालयों में स्वचालित फ्लश होंगे और नलों की टोंटियां भी ऐसी लगी होंगी जो सेंसर से संचालित होंगी। यानी हाथ के स्पर्श के एहसास से टोंटियों से पानी निकलने लगेगा। इससे शहर में आने वाले पर्यटक और आम जनता को काफी राहत मिलेगी। 

यह भी पढ़ें-  हल्द्वानीः उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने धूमधाम से मनाया होली महोत्सव

संबंधित समाचार