WPL 2023 : विमेंस प्रीमियर लीग का एंथम 'ये तो बस शुरुआत है' हुआ जारी, जय शाह ने शेयर किया वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

डब्ल्यूपीएल के पहले मैच में आज (शनिवार) गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी

मुंबई। विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का एंथम 'ये तो बस शुरुआत है' जारी कर दिया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐंथम का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसकी शुरुआत में संस्कृत श्लोक 'या देवी सर्वभूतेषु' का इस्तेमाल किया गया है। शंकर महादेवन, हरदीप कौर और नीति मोहन ने इस एंथम में अपनी आवाज दी। वहीं, दो मिनट के इस एंथम के वीडियो में दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा समेत कई विमेन क्रिकेटर भी नजर आईं। गौरतलब है, डब्ल्यूपीएल के पहले मैच में आज (शनिवार) गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी।

विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। मुंबई टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के पास है। वहीं, गुजरात टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के हाथों में है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

वहीं मैच से पहले करीब एक से डेढ़ घंटे की ओपनिंग सेरेमनी होगी। सेरेमनी में शंकर महादेवन, हर्शदीप कौर और नीति मोहन समेत छह सिंगर पूरा एंथम परफॉर्म करेंगे। सेरेमनी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 5:30 बजे से शुरू होगी। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और कियारा आडवाणी भी परफॉर्म करते नजर आएंगी। हिप-हॉप सिंगर एपी ढिल्लों भी परफॉर्म करेंगे।  

ये भी पढ़ें :  WPL 2023 : विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला आज, 5:30 बजे से ओपनिंग सेरेमनी, कृति सेनन-कियारा आडवाणी करेंगी परफॉर्म

 

 

संबंधित समाचार