मेघालय विधानसभा: NPP के टिमोथी डी शिरा ने ली के ‘प्रोटेम स्पीकर’ के तौर पर शपथ 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिलांग। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के वरिष्ठ विधायक टिमोथी डी शिरा को मेघालय विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) के रूप में शनिवार को शपथ दिलाई गई। रेसुबेलपाड़ा से विधायक शिरा को राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में निवर्तमान मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा और एनपीपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में शपथ दिलाई।

ये भी पढ़ें - DDA: सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट्स निर्माण में ‘खामी’ को लेकर CBI में करायी शिकायत दर्ज 

संगमा ने शुक्रवार को 32 विधायकों के समर्थन के साथ राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इनमें एनपीपी के 26 विधायक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हिल स्‍टेट पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) के दो-दो विधायक और दो निर्दलीय विधायक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - सरकार ने अडाणी समूह को दिया ‘एकाधिकार’ और दी उपभोक्ताओं के ‘शोषण’ की छूट : कांग्रेस

संबंधित समाचार