Video : मुर्गें के गुस्से के आगे टाइट हुई कुत्ते की हवा, लोग बोले- क्या गुंडा बनेगा रे तू

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जंगल में अपना पेट भरने के लिए शिकार और शिकारी के बीच खूनी संघर्ष होना आम बात है… लेकिन यह सिर्फ आपको जंगल में ही नहीं रिहायशी इलाकों में देखने को मिलता है। जो कई बार काफी मजेदार होता है। यूं तो हर बार देखा जाता है कि लड़ाई में ताकतवर जानवर अपने से छोटे जानवरों पर भारी पड़ते हैं…पर कई बार होता है ना छोटे जानवर भी परिस्थिति के आगे घबराते नहीं है और जमकर मुकाबला करते हैं और अपने हौसले से सामने वाले को चित्त कर देते हैं। इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जहां बीच सड़क पर मुर्गा और कुत्ता आपस में भिड़ जाते हैं। इसका परिणाम जो आता है वो काफी मजेदार होता है।

https://www.instagram.com/reel/CpCfjo6A2If/

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता मुर्गी को देखकर उसे अपना शिकार बनाने के बारे में सोचता है और उस पर भौंकना शुरू कर देता है, वहीं मुर्गा हवा में उछल-उछल कर हमला करते हुए कुत्ते के मुंह पर पंजे से वार करता है। मुर्गें का यह आक्रामक रुप देख डॉगी बुरी तरीके से घबरा जाता है। कहने का मतलब है कुत्ते को सामने देखकर डरने के बजाय मुर्गा उसका डंटकर सामना करता है और उसकी हिम्मत देखकर डॉगी अपने घुटने टेक देता है और उसे अंत में भागना पड़ता है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल animal_lover_wagad द्वारा शेयर किया गया है। जिस पर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि लोग लाइक्स के लिए वीडियो बनाएंगे बस उन्हें सही या गलत से कुछ फर्क नहीं पड़ता।

ये भी पढ़ें- जब यमराज छुट्टी पर हों…शख्स को छू कर निकली मौत, ये Video देख कांप जाएगी रूह

संबंधित समाचार