बंगलादेश में गुलशन सिटी विस्फोट में आठ मरे, 40 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

ढाका। बंगलादेश की राजधानी ढाका में मंंगलवार को एक बहुमंजिला इमारत में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और 40अन्य घायल हो गये। अग्निशमन सेवा के उप निदेशक (ढाका डिवीजन) दिनोमोनी शर्मा ने मौत की पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि गुलिस्तान क्षेत्र के सैयद नजरुल इस्लाम एवेन्यू में एक सात मंजिले इमारत के भूतल पर आज शाम विस्फोट हुआ। श्री शर्मा ने कहा,“ मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।” इससे पहले, अग्निशमन सेवा ने एक एसएमएस में कहा कि उसे शाम करीब 4:50 बजे बीआरटीसी बस काउंटर के पास विस्फोट की खबर मिली।

घटना की सूचना मिलते ही फायर सर्विस के पांच दमकल दल माैके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। बाद में दो और दमकल भी बचाव कार्य के पहुंचे। अंतिम सूचना मिलने तक इमारत के पहले और दूसरे फ्लोर पर बचाव अभियान चल रहा था।

यह भी पढ़ें- Pakistan:पंजाब में ऐतिहासिक रैली के साथ चुनाव अभियान का आगाज करेगी इमरान खान की पार्टी

संबंधित समाचार