हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला में आईजीएमसी में ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार जल्द ही सभी मेडिकल कॉलेजों में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू करेगी। यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) के नए बहुमंजिला ओपीडी ब्लॉक में ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए इन स्वास्थ्य संस्थानों में 5जी तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा।

ट्रॉमा सेंटर की स्थापना 30.90 करोड़ रुपये की लागत से की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को उनके घर के निकट ही बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक मेडिकल ब्लॉक में आधुनिक तकनीक से लैस अस्पताल स्थापित किए जाएंगे।

यहां जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि नए ओपीडी वार्ड के खुलने से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी और इससे बाह्य रोगी विभागों (ओपीडी) में मरीजों की भीड़ को भी कम किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कुछ मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों से बातचीत की और नए ओपीडी खंड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के वास्ते प्रतिबद्ध है और राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में आपातकालीन चिकित्सा इलाज को बेहतर करने के लिए अलग विभाग स्थापित किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें : भारत में करीब एक करोड़ बुजुर्गों को डिमेंशिया होने की आशंका: एआई

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था