NASA जल्द करेगा चंद्र मिशन के लिए टीम की घोषणा, Bill Nelson दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संयुक्त राष्ट्र। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) करीब 50 वर्ष के बाद चंद्रमा पर अपने पहले मिशन के लिए चुने गए चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का खुलासा तीन अप्रैल को करेगी। नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने यह जानकारी दी। उन्होंने एक वीडियों जारी करते हुए कहा,“तीसरे अप्रैल को, हम आधी सदी में चंद्रमा पर जाने वाले पहले मिशन के लिए चालक दल की घोषणा करेंगे। 

चार अंतरिक्ष यात्री जिनमें तीन अमेरिका से और एक कनाडा से हैं, चंद्रमा की चारों ओर उड़ेंगे और वे नासा के स्पेस लॉन्च सिस्टम का परीक्षण करेंगे जो कि एक रॉकेट और अंतरिक्ष यान भी है जिसे ओरियन कहा जाता है।” उन्होंने कहा कि नासा ने आर्टेमिस III के लिए पहली पीढ़ी के स्पेससूट दिखाने की भी योजना बनाई है। आर्टेमिस III फॉलो-ऑन मिशन है जो चंद्रमा पर उतरेगा। 

इससे पहले आज, व्हाइट हाउस ने एक दस्तावेज में कहा कि 2024 के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन का बजट प्रस्ताव यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के साथ साझेदारी में मंगल ग्रह के लिए दो मिशनों के लिए वित्त पोषण को बढ़ाता है। साथ ही और रूस को एक भागीदार के रूप में प्रतिस्थापित करता है। बयान से यह भी पता चला कि अमेरिकी राष्ट्रपति का बजट प्रस्ताव कांग्रेस को नासा के विवेकाधीन बजट प्राधिकरण में 27.2 अरब आवंटित करने के लिए कह रहा है। 

यह 2023 से 7.1% की वृद्धि होगी। बजट पर अभी तक सीनेट और सदन द्वारा सहमति नहीं दी गई है। बजट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए नियमित चालक दल के मिशन को सुनिश्चित करेगा। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन उन्नत मिशनों की तैयारी में एक कुंजी है और यह सीखने का मार्ग प्रशस्त करता है कि अंतरिक्ष में रहने से मनुष्य के शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है।

ये भी पढ़ें:- अलग-अलग संकटों का सामना कर रहा है पाकिस्तान: बिलावल भुट्टो ज़रदारी

संबंधित समाचार