खौफनाक! वैम्पायर प्रेमी को भूख नहीं हुई बर्दाश्त, गर्लफ्रेंड को ही काटकर खा गया
रूस। रूस से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाए। रूस में एक शख्स अपनी ही गर्लफ्रेंड को मारकर और उसके टुकड़े करके खा गया। बता दें ये घटना साल 2009 की जब एक शख्स ने पहले तो अपनी ही गर्लफ्रेंड को मारा और फिर उसके बाद शरीर के टुकड़ों को पकाकर खा लिया। बाद में जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे जोर की भूख लगी थी और घर में खाने को कुछ नहीं था। भूख मिटाने के लिए वह बाहर नहीं जाना चाहता था इसलिए अपनी ही गर्लफ्रेंड को काट डाला और उसे ही खा गया।
बता दें मैक्सिम नाम के इस शख्स की गर्लफ्रेंड का नाम करीना था। करीना कई दिनों से गायब थी और उसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच किसी ने कूड़ेदान से अजीब बदबू आने की शिकायत की। पुलिस ने खोजबीन की तो कूड़ेदान से करीना के शरीर के टुकड़े मिले जो सड़ चुके थे। वहीं पोस्टमॉर्टम में पता चला कि डूबने की वजह से करीना की मौत हुई और फिर उसे काटा गया था।
वहीं बाद में मैक्सिम ने बताया कि जिस लड़की के घर पर पार्टी थी, उसको भी मैक्सिम ने करीना का मांस खिलाया था। मैक्सिम ने बताया कि उसने पहले करीना के साथ नहाते हुए सेक्स किया फिर बाथटब में उसे डुबोकर उसे मार दिया। इसके बाद धारदार हथियार से उसके शरीरर के टुकड़े कर दिए। इस सबमें मैक्सिम के साथ उसका दोस्त यूरी भी शामिल था। दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। वहीं कोर्ट में पेशी के दौरान यूरी और मैक्सिम ने बताया कि दोनों शराब पी रहे थे तभी भूख लगी। घर में खाने को कुछ नहीं था तो इन लोगों ने करीना को ही खाने की योजना बनाई। बाद में मैक्सिम को 19 साल और यूरी को 18 साल की सजा सुनाई गई।
ये भी पढे़ं- इजराइल ने पश्चिमी शहर पर दागीं मिसाइल, तीन सीरियाई सैनिक घायल... सीरियाई मीडिया रिपोर्ट का दावा
