हल्द्वानी: विधवा को प्रेम में फंसा कर शादी करने वाला निकला शादीशुदा
पोल खुलने पर करने लगा दूसरी पत्नी को प्रताड़ित
पीड़िता ने काठगोदाम थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
हल्द्वानी, अमृत विचार। विधवा को प्रेम जाल में फंसा कर शादीशुदा व्यक्ति ने फिर से शादी कर ली। जब मामला खुला तो आरोपी दूसरी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। वह बाज नहीं आया तो मामले में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ काठगोदाम थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
गौलापार की रहने वाली पीड़िता का कहना है कि वह किराए के मकान में रहती है और कई साल पहले उसके पहले पति की मृत्यु हो गई थी। वर्ष 2021 में महिला की मुलाकात सीआरपीएफ कैंप काठगोदाम में सुरेंद्र सिंह राणा पुत्र विक्रम सिंह राणा से हुई थी।
आरोप है कि सुरेंद्र सिंह ने तब खुद को अविवाहित बताया और पिछले साल फरवरी में उससे शादी कर ली, लेकिन शादी के पता चला कि सुरेंद्र पहले से शादीशुदा है। पोल खुलने के साथ ही सुरेंद्र का व्यवहार बदल गया और वह पीड़िता को पीटने लगा। आरोप है कि वह उसके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। फिलहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
