Railway News: VIP को छोड़कर अभी अन्य ट्रेनों में 20 मार्च तक भीड़ से नहीं मिलेगी राहत
कार्यालय संवाददाता,लखनऊ, अमृत विचार। होली के बाद दिल्ली व मुम्बई लौटने वालों के लिए अभी भी कन्फर्म टिकटों की मारामारी बनी हुई है। ट्रेनों में बर्थ नहीं मिलने से यात्रियों के सामने सफर को लेकर परेशानी बरकरार है सोमवार को तत्काल कोटे से यात्रियों को कुछ खास राहत नहीं मिली। 280 सीटों में सिर्फ 75 सीटें तत्काल कोटे से यात्रियों को मिलीं।
दरअसल, 8 मार्च को होली का पर्व मनाने के बाद दिल्ली व मुम्बई से लखनऊ पहुंचे यात्रियों की वापसी शुरू हो गई। पिछले हफ्ते से लेकर अभी तक रेगुलर ट्रेनों में सीटों की जो मारामारी थी, वह इस हफ्ते घटने की संभावना है। वीआईपी ट्रेनों को छोड़कर अन्य ट्रेनों में भीड़ है। लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली वीवीआईपी शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में गुरुवार को 300, शुक्रवार को 405, शनिवार को 254 व रविववार को 141 सीटें खाली हैं।
देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में इन दिवसों पर 299, 353, 357 व 254 सीटें खाली हैं। आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस की थर्ड एसी में मंगलवार को 262, बुधवार को 601, शुक्रवार को 795 सीटें रिक्त हैं। डबलडेकर एक्सप्रेस की चेयरकार में गुरुवार को 903, शुक्रवार को 973, रविवार को 922 सीटें खाली हैं।
हालांकि लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, गोरखधाम, वैशाली ट्रेनों में अभी लंबी वेटिंग चल रही है, जो 20 मार्च तक बनी रहेगी। ऐसे ही लखनऊ से मुम्बई जाने वाली सीतापुर एलटीटी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में गुरुवार को आरएसी व रविवार को 110 सीटें खाली हैं। सुलतानपुर एलटीटी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में अगले हफ्ते मंगलवार को 191 सीटें खाली हैं। पुष्पक एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी ट्रेनों में अभी वेटिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें:-Railway News: होली बाद ट्रेनों में उमड़ी भीड़, वेटिंग पहुंची दो सौ के पार, तत्काल में भी नहीं मिल रहा टिकट
