गरमपानी: बेतालघाट व गरमपानी में दमकल वाहन उपलब्ध कराए जाने की उठी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

ग्रीष्मकाल में आग की घटनाओं पर काबू पाने को महसूस होने लगी जरूरत

अल्मोड़ा व नैनीताल से वाहन पहुंचने तक बेकाबू हो जाती है आग क्षेत्रवासियों ने दो दमकल  वाहन उपलब्ध कराए जाने की उठाई मांग  

गरमपानी, अमृत विचार। ग्रीष्मकाल नजदीक आने के साथ ही कोसी घाटी क्षेत्र में दमकल सेवा उपलब्ध कराए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। व्यापारियों ने दमकल वाहन उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है ताकि समय रहते आग की घटनाओं पर काबू पाया जा सके।

गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग की घटनाएं तेज हो गई है। ऐसे में अब क्षेत्र में दमकल वाहन की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है। पूर्व में लोग दमकल स्टेशन खोले जाने तक की मांग उठा चुके हैं। जंगलों में आग लगने व आबादी तक पहुंचने पर आग पर काबू पाने में लोगों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।

फायर बिग्रेड को सूचना देने पर लगभग तीस किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय नैनीताल व अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से दमकल वाहन कोसी घाटी क्षेत्र में पहुंचता है जिसमें करीब एक से डेढ़ घंटे तक का समय लगता है तब तक आग बेकाबू हो जाती है ऐसे में दमकल वाहन के बेतालघाट तथा गरमपानी क्षेत्र में उपलब्ध कराए जाने की पुरजोर मांग उठने लगी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि  एक दमकल वाहन बेतालघाट व एक गरमपानी में उपलब्ध कराया जाए तो आग की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सकेगा वही बड़ी घटना भी टाली जा सकेगी। स्थानीय बिशन सिंह जंतवाल, महिपाल सिंह बिष्ट, कुबेर सिंह जीना, दलीप सिंह नेगी, बालम सिंह बोहरा, शेखर दानी, मनोज नैनवाल, देवेश कांडपाल आदि लोगों ने बेतालघाट तथा गरमपानी क्षेत्र के लिए एक - एक दमकल वाहन उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है।