हरिद्वारः नंदा गौरा योजना में फर्जीवाड़ा, 193 आवेदकों पर एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हरिद्वार, अमृत विचार। बच्चे के जन्म पर मिलने वाली आर्थिक सहायता के लिए हरिद्वार जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने आय प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। मामला उजागर होने पर जिलाधिकारी ने एफआईआर के आदेश दे दिए हैं।
 
नंदा गौरा योजना में 193 आवेदकों के आय प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि जनपद में नंदा गौरा योजना के तहत किए गए आवेदनों में 193 आवेदकों के आय प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। यह आवेदन जिले के सभी 6 ब्लॉक में किए गए थे।

सिडकुल थाने में 193 आवेदकों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर सिडकुल रमेश तनवार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द पूरे मामले में छानबीन पूरी कर ली जायेगी।

यह भी पढ़ें- रुड़कीः शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के बाद तेजाब फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार