10000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी Meta, 5000 रिक्त पदों पर भी लगाई रोक

10000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी Meta, 5000 रिक्त पदों पर भी लगाई रोक

न्यूयॉर्क। फेसबुक की मूल कंपनी मेटा 10,000 नौकरियां और घटा रही है और व्यय में कटौती करते हुए वह 5,000 रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं करेगी। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वह अपने नियोक्ता टीम का आकार घटाएगी और अपने प्रौद्योगिकी समूह में अप्रैल के अंत में और लोगों को नौकरी से निकालेगी।

उसके बाद मई के अंत में व्यापारिक समूह में से लोगों को नौकरी से निकालेगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा, “यह मुश्किल रहेगा लेकिन और कोई रास्ता नहीं है।” उन्होंने कहा, “इसका मतलब हमारी सफलता का हिस्सा रहे प्रतिभाशाली और जुनूनी सहयोगियों को अलविदा कहना होगा।”

कंपनी ने मेटावर्स पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कई अरब डॉलर का निवेश किया है। इसने ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में गिरावट और टिकटॉक जैसे प्रतिद्वंद्वियों से प्रतिस्पर्धा से प्रभावित होकर चौथी तिमाही में कम लाभ और राजस्व दर्ज किया था। कंपनी ने नवंबर में 11,000 नौकरियां खत्म करने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- SARS महामारी का खुलासा करने वाले Jiang Yanyong का निधन, 91 की उम्र में ली अंतिम सांस