ICC Rankings : जेम्स एंडरसन को पछाड़कर R Ashwin बने नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज, शतकवीर Virat Kohli ने भी लगाई लंबी छलांग
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बेजान पिच पर अश्विन ने पहली पारी में 91 रन देकर छह विकेट लिए
दुबई। भारत के अग्रणी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अहमदाबाद टेस्ट में कुशल गेंदबाजी करके टेस्ट गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पछाड़कर नंबर एक पर पहुंच गये हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार अश्विन 869 रेटिंग पॉइंट के साथ टेस्ट गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इससे पहले अश्विन और एंडरसन (859) ने शीर्ष रैंकिंग साझा की हुई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अहमदाबाद टेस्ट में अश्विन के प्रदर्शन ने उन्हें एंडरसन से जुदा कर दिया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बेजान पिच पर अश्विन ने पहली पारी में 91 रन देकर छह विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने मैच ड्रॉ होने से पहले एक सफलता हासिल की। अश्विन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अन्य मुकाबलों में भी दमदार रहे। उन्होंने चार टेस्ट मैचों की शृंखला में 86 रन बनाने के अलावा 25 विकेट चटकाये, जिसके लिये उन्हें रवींद्र जडेजा के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। अश्विन के अलावा चौथे टेस्ट में बल्ले से कमाल करने वाले विराट कोहली ने भी बल्लेबाजों की सूची में लंबी छलांग लगाई।
A whole host of India stars have climbed the charts in the @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings after the Border-Gavaskar triumph 👊
— ICC (@ICC) March 15, 2023
Details 👇
टेस्ट क्रिकेट में 1205 दिन बाद शतक जड़ने वाले कोहली ने 364 गेंद की अपनी पारी में 186 रन बनाये। उन्होंने न सिर्फ लंबे समय बाद शतकीय आंकड़े को छुआ बल्कि ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में भारत को 571 रन तक पहुंचाकर हार की संभावनाएं भी लगभग समाप्त कर दीं। इस नायाब प्रदर्शन की बदौलत कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में सात पायदान चढ़कर 13वें स्थान पर आ गये हैं। वह ऋषभ पंत (नौंवा) और रोहित शर्मा (10वां) के बाद इस सूची में तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
इसी बीच, बल्ले के साथ अक्षर पटेल के प्रदर्शन ने उन्हें दो सूचियों में फायदा पहुंचाया है। अक्षर बल्लेबाजों की सूची में आठ पायदान ऊपर चढ़कर 44वें स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि ऑलराउंडरों की सूची में वह एक स्थान के इज़ाफ़े के साथ चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में कई दफा भारत को संकट से निकालते हुए कुल 264 रन बनाये। अहमदाबाद टेस्ट में भी उन्होंने 79 रन की पारी खेलते हुए कोहली के साथ 163 रन की साझेदारी की जिसके दम पर भारत पहली पारी में बढ़त ले सका।
ये भी पढ़ें : Abdur Rehman बने पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच, PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने की घोषणा
