हल्द्वानी: आयुष्मान योजना से जुड़ा रानीबाग का आयुर्वेदिक अस्पताल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल रानीबाग अब नये रूप में नजर आ रहा है। इस अस्पताल को अब आयुष्मान योजना से जोड़ दिया गया है। अस्पताल की चिकित्सिका डॉ. ऊषा ओली ने बताया कि अस्पताल में मरीजों के ब्लड प्रेशर तथा शुगर की मुफ्त जांच की जा रही है।

अस्पताल में जल्द ही पंचकर्म चिकित्सा पद्धति भी शुरू की जाएगी जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें अब पंचकर्म कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में प्रतिदिन सुबह छह और आठ बजे से दो सत्रों में गांव के लोगों को योगाभ्यास और ध्यान कराया जाता है।

परिसर में उपयोगी औषधीय गुणों से युक्त पौधे भी लगाए गए हैं। प्रत्येक पौधे के साथ उसका हिन्दी व बॉटनिकल नाम दर्शाया गया है साथ ही पौधे के विभिन्न भागों का विभिन्न रोगों में होने वाले प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई है। डॉ. औली ने बताया कि अस्पताल में घृतकुमारी, भृंगराज, कपूर, कालमेघ,  अनंतमूल, दालचीनी, पहाड़ी लहसुन, हरड़, लेमन ग्रास, कड़ी पत्ता सहित तीन दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए हैं ।

संबंधित समाचार