इंफोसिस ने किया सेना के शहीद जवानों की पत्नियों और बच्चों को छात्रवृत्ति देने के लिए करार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बेंगलुरु। इंफोसिस फाउंडेशन ने बुधवार को घोषणा की है कि उसने सेना के शहीद जवानों की पत्नियों और उनके बच्चों को करीब 30 करोड़ रुपये का शैक्षणिक अनुदान और छात्रवृत्ति देने के लिए भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों का निदेशालय (डीआईएवी) के साथ ज्ञापन समझौता किया है। इंफोसिस फाउंडेशन परोपकारी संस्थान है और आईटी कंपनी इंफोंसिस की नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की इकाई है।

ये भी पढ़ें - भारत के लिए 'एक धरती, एक स्वास्थ्य' के दृष्टिकोण को साकार करने का समय आ गया : मनसुख मांडविया

फाउंडेशन ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस ज्ञापन समझौते से देशभर में करीब 14 हजार वीरांगनाएं (शहीद जवानों की पत्नियां) और बच्चे अपनी शैक्षणिक यात्रा को आगे बढा़ने में सक्षम होंगे। बयान में कहा गया कि इसकी सुविधा उन्हें प्रदान की जाएगी जो पहली से 12वीं कक्षा की स्कूली शिक्षा, स्नातक, स्नात्तकोत्तर, पेशेवर पाठ्यक्रम और कंप्यूटर साक्षरता के लिए अनुदान चाहते हैं।

फाउंडेशन के न्यासी सुनील कुमार धारेश्वर ने कहा, ‘‘ हमारी लंबे समय से रक्षा बलों के साथ साझेदारी रही है और इंफोसिस फाउंडेशन के दृष्टिकोण का मुख्य आधार शिक्षा रहा है। इस पहल से वीरांगनाओं और उनके बच्चों शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सकें।’’

ये भी पढ़ें - तीन वर्षों में केंद्रीय सुरक्षा बलों के 436 कर्मियों ने की आत्महत्या: सरकार

संबंधित समाचार