महाराष्ट्र : सत्रहवीं शताब्दी का सोनेरी महल रोशनी से जगमगाया 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में स्थित 17वीं शताब्दी के सोनेरी महल को आकर्षक रूप देते हुए राज्य पुरातत्व विभाग ने कई रंगों की लाइटों से जगमग किया है। एक अधिकारी ने बताया कि स्मारक का निर्माण बुंदेल राजा पहाड़सिंह द्वारा किया गया था, जब वह शाहजहां के शासन के दौरान मुगलों के लिए काम करते थे।

पुरातत्व विभाग के सहायक निदेशक अमोल गोटे ने बताया कि महल में लाइटें लगाने का काम पिछले महीने शुरू किया गया था और अब यह पूरा हो गया है। गोटे ने बताया कि लाइटों का औपचारिक उद्घाटन अप्रैल के मध्य में किया जाएगा। फिलहाल महल को नियमित अंतराल पर रोशन किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में महिला यात्रियों को बस के किराये में 50 प्रतिशत की मिलेगी रियायत 

संबंधित समाचार