काशीपुर: वेतन की मांग को लेकर तीसरे दिन भी डटे रहे कर्मचारी
काशीपुर, अमृत विचार। उत्तरी काशीपुर बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के कर्मियों ने पांच महीने से वेतन नहीं मिलने के विरोध में तालाबंदी कर तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को चीमा चौराहा के पास स्थित समिति कार्यालय परिसर में कर्मचारी पांच माह के वेतन की मांग को लेकर तालाबंदी कर तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर डटे रहे। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारियों ने वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया था।
इसके बावजूद कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया। जिसके चलते कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बताया कि विभागीय अधिकारियों के साथ बीती 3 मार्च को बैठक में कर्मचारियों को तीन में वेतन देने का आश्वासन दिया गया था। अभी तक भी इस संबंध में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया।
उन्होंने कहा कि जब तक कर्मचारियों का रुका वेतन नहीं मिलता तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। वहां पर नंद किशोर गोस्वामी, समर पाल सिंह, अतुल सिंह, रशिम चौधरी, रवि शंकर, हरीश जोशी, बसंत पांडे, बृजेश यादव, सचिन चौहान, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।
