बरेली: रुपये लेने के बाद भी जेवर वापस नहीं कर रहा सूदखोर, तीन लोगों पर FIR

बरेली: रुपये लेने के बाद भी जेवर वापस नहीं कर रहा सूदखोर, तीन लोगों पर FIR

बरेली, अमृत विचार। कर्ज पर लिए रुपये वापस करने के बाद भी सूदखोर पीड़ित से एक लाख रुपये और मांग रहा है। न्यायालय के आदेश पर थाना इज्जतनगर में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

इज्जतनगर के गांव नगरिया कला निवासी महमूद अली ने बताया कि उसने हरुनगला में बैंड की दुकान खोली है। कोरोना काल में उसे रुपये की जरूरत थी, तब उसने पत्नी के डेढ़ तोला सोने के जेवर मनोज कुमार निवासी हरुनगला के पास 30 हजार रुपये में गिरवी रखे थे।

लाॅकडाउन खुलने के बाद उसने 40300 रुपये देकर हिसाब कर लिया। इसके बाद जब जेवर मांगे तो मनोज टालमटोल करने लगा। आरोप है कि 3 दिसंबर 2022 को मनोज उसका भाई पंकज व एक व्यक्ति उनके घर पर आए और कहा कि 20 हजार रुपये बाकी रह गए हैं उन्हें वापस कर दो तो जेवर मिल जाएगा। उसने विरोध किया तो तीनों आरोपी मारपीट की।

इसके बाद बैंड की दुकान का सामान भी लूट ले गए। इसकी शिकायत थाने पर की तो आरोपी एक लाख रुपये मांगने लगे। पीड़ित ने बताया कि उसकी शिकायत पुलिस ने नहीं सुनी। कोर्ट के आदेश पर थाना इज्जतनगर में मनोज, पंकज और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बाबू ने की चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी से गाली-गलौज, विरोध करने पर पीटा