बरेली: बाबू ने की चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी से गाली-गलौज, विरोध करने पर पीटा

बरेली: बाबू ने की चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी से गाली-गलौज, विरोध करने पर पीटा

बरेली, अमृत विचार। पीडब्ल्यूडी में तैनात बाबू ने चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी के साथ मारपीट की। पुलिस ने बाबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इज्जतनगर के गिरधारीपुर निवासी जगतनारायण ने बताया कि उनकी पत्नी मोरकली पीडब्ल्यूडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात हैं।

18 नवंबर को पत्नी कार्यालय परिसर से बाहर थीं, तभी वहां तैनात बाबू वीके पाठक आए और मोरकली के साथ गाली गलौज की। जब मोरकली ने विरोध किया तो बाबू ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी। इससे मोरकली के दाहिनी आंख में गंभीर चोट आई है। बताया कि इलाज के कारण वह रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं आ सके। अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बाबू वीके पाठक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ठग ने खाते से उड़ाए 2.70 लाख रुपये, मामला साइबर सेल को सौंपा