VIDEO : भूकंप के तेज झटकों से डोलने लगा स्टूडियो, फिर भी LIVE बोलता रहा ये पाकिस्तानी एंकर

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बीते मंगलवार की रात आए भूकंप के जोरदार झटकों के बावजूद एक न्यूज चैनल का एंकर ब्रेकिंग देता रहा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है। वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि भूकंप के झटकों से स्टूडियो जोर-जोर से हिलने लगता है, लेकिन इसकी परवाह किए बगैर न्यूज एंकर चैनल के दर्शकों तक भूकंप की जानकारी देना जारी रखता है। बता दें कि पाकिस्तान में अब तक भूकंप से 11 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एंकर खबर पढ़ रहा है, तभी जोरदार भूकंप आता है और पूरा का पूरा न्यूजरूम तेज झटकों से हिलने लगता है। हैरानी की बात ये है कि इतने तेज झटकों के बाद भी एंकर जान की परवाह किए बिना खबर पढ़ना जारी रखता है। जबकि आप देख सकते हैं कि कुछ सेकंड बाद न्यूजरूम में मौजूद बाकी लोग जान बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। भूकंप के बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग एंकर की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

31 सेकंड का ये वीडियो पाकिस्तान के पेशावर के एक लोकल टीवी चैनल Mahshriq TV का है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इनाम अजल अफ्रीदी नाम के यूजर ने वीडियो शेयर कर एंकर की तारीफ की है। यूजर ने लिखा है, भूंकप के तेज झटकों के बावजूद एंकर ने अपना लाइव प्रोग्राम जारी रखा।

बता दें कि बीते मंगलवार रात आए भूकंप का एपिसेंटर अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दूर दक्षिण पूर्व में था, जबकि इसका केंद्र जमीन से 56 किमी की गहराई में था। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.6 मापी गई। इसका असर भारत, पाकिस्तान समेत 9 देशों में देखा गया।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप, 11 लोगों की मौत, 200 से अधिक लोग घायल, भारत में भी महसूस किए झटके

संबंधित समाचार