राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर बोले CM शिवराज, कहा- जो जैसा करता है, वैसा ही...
नीमच। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि जो जैसा करता है, उसे उसका वैसा ही परिणाम भोगना पड़ता है चौहान ने रामचरित मानस की एक चौपाई का संदर्भ देते हुए संवाददाताओं से कहा कि जो जैसा करता है, उसे उसका वैसा ही परिणाम भोगना पड़ता है। गांधी ने जो किया, उसका परिणाम उन्हें भोगना है।
यह भी पढ़ें- आबकारी नीति मामले में सिसोदिया को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
