हल्द्वानी: G-20 ---> एक विदेशी मेहमान की सुरक्षा में 33 पुलिस कर्मी
76 विदेशी मेहमान लेंगे सम्मेलन में भाग, तैनात रहेंगे 2566 पुलिस कर्मी
सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी, अमृत विचार। रामनगर में आयोजित होने होने जा रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय जी-20 सम्मेलन में 76 विदेशी मेहमान शिरकत करेंगे। हर एक मेहमान की हिफाजत का जिम्मा दो जिलों की पुलिस पर रहेगा। ऐसे में एक विदेशी मेहमान की हिफाजत में 33 से अधिक पुलिस कर्मी और अधिकारी तैनात रहेंगे। समिट में 36 स्वदेशी मेहमान भी शामिल होंगे और कार्यक्रम की सफलता को पुलिस अपनी साख से जोड़कर देख रही है। समिट के लिए 25 सौ से ज्यादा पुलिस कर्मी रामनगर में रविवार से ही सड़कों पर नजर आएंगे।
बता दें कि जी-20 समिट का आगाज 28 अप्रैल को होगा। तीन दिवसीय इस समिट का समापन 30 अप्रैल को होगा। विदेशी मेहमानों का विमान पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरेगा और यहां से सड़क मार्ग से मेहमानों को रामनगर ले जाया जाएगा। सभी मेहमान वाया गड़प्पू होते हुए रामनगर पहुंचेंगे। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने मेहमानों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी तैयार कर लिया है, जिसका इस्तेमाल विषम परिस्थितियों में किया जाएगा।
इधर, पंतनगर से रामनगर (आयोजन स्थल) तक 2566 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है। इस लिहाज से हर एक मेहमान की सुरक्षा का जिम्मा 33 पुलिस कर्मियों पर होगा। ये फोर्स शनिवार रात रामनगर पहुंच गई और बताया जा रहा है कि फोर्स को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। जी-20 समिट को संपन्न कराने के लिए दोनों जिलों के एसएसपी के नेतृत्व में 13 एसपी व एएसपी, 33 सीओ, 40 इंस्पेक्टर, 279 एसआई तथा 2072 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबलों के साथ ही पीएसी की 12 कंपनियां तैनात रहेंगी।
सुरक्षा की समीक्षा करने आज पहुंचेंगे डीजीपी
हल्द्वानी : कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन पुलिस की साख का सवाल है और इस पूरे कार्यक्रम पर खुद डीजीपी अशोक कुमार नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को फोर्स के पहुंचने के साथ रविवार को डीजीपी खुद रामनगर पहुंचेंगे। डीजीपी यहां न सिर्फ सुरक्षा की समीक्षा करेंगे, बल्कि सुरक्षा में तैनात होने वाले फोर्स को भी खुद ही ब्रीफ करेंगे। ब्रीफिंग के दौरान आईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे के साथ नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के एसएसपी के साथ तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे।
पंतनगर से रामनगर तक इंच-इंच नापी जमीन
हल्द्वानी : सुरक्षा में कहीं चूक न हो, इसलिए पंतनगर से रामनगर तक के रूट को कई बार छाना जा चुका है या यूं कह लें कि पुलिस ने इंच-इंच जमीन नाप ली है। सड़क के दोनों ओर का अतिक्रमण पूरी तरह साफ कर दिया गया है। यहां तक सड़क पर और सड़क किनारे लगे यूनीपोल व होर्डिंग्स तक हटा दिए गए हैं। इससे सड़क पर दूर तक देखना आसान हो गया है। सुरक्षा के लिहाज से रूट की ऊंची इमारतों पर पुलिस कर्मी आधुनिक असलहों और दूरबीन के साथ नजर बनाए रखेंगे।
उधमसिंहनगर में सुरक्षा के लिए लगेंगे 1072 पुलिस अधिकारी और कर्मी
यूएसनगर : एएसपी सीओ इंस्पेक्टर दरोगा हेकां/कां
उपलब्ध 03 04 13 52 358
डिमांड 01 09 00 64 568
कुल 04 13 13 116 926
नैनीताल में सुरक्षा के लिए लगेंगे 1364 पुलिस अधिकारी और कर्मी
नैनीताल : एएसपी सीओ इंस्पेक्टर दरोगा हेकां/कां
उपलब्ध 01 06 06 100 602
डिमांड 07 14 21 63 544
कुल 08 20 27 163 1146
(नोट- इनमें पीएसी, डॉग स्क्वायड सहित अन्य टुकड़ियां शामिल नहीं हैं)
जी-20 समिट के लिए शनिवार रात तक पूरा फोर्स रामनगर पहुंच जाएगा। पूरे रूट का निरीक्षण किया जा चुका है। रविवार को रामनगर में ही ब्रीफिंग की जाएगी और फोर्स को उनकी ड्यूटी के बारे में बता दिया जाएगा। पुलिस की ओर से सुरक्षा के सारे प्रबंध कर लिए गए हैं।
-पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल
