हल्द्वानी: आश्वासन के बाद मंडी आढ़तियों का आंदोलन स्थगित

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन ने मंगलवार से प्रस्तावित आंदोलन को नवीन मंडी सचिव के आश्वासन के बाद फिलहाल स्थगित कर दिया है। आढ़तियों ने मांग पूरी न होने पर पुन: आंदोलन की चेतावनी दी है।
 

एसोसिएशन के अध्यक्ष केसी जोशी ने बताया कि मंडी समिति में 6 आर और 9 आर प्रपत्रों को ऑनलाइन किया जा रहा है। जिससे आढ़तियों में भारी रोष है। आढ़तियों के शिष्टमंडल ने पूर्व में रुद्रपुर में महानिदेशक आशीष भटगाई से मुलाकात कर प्रपत्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चलाने की मांग की थी, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान निकालने का आश्वासन दिया था।
 

सोमवार को शिष्टमंडल नवीन मंडी सचिव से मिला। जिस पर सचिव ने बताया कि महाप्रबंधक रामनगर में होने वाले जी-20 सम्मेलन की व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। इसलिए 2 -3 अप्रैल तक प्रदर्शन को स्थगित किया जाये। तब तक मंडी की व्यवस्था पूर्व की तरह ही चलती रहेगी। सचिव के आश्वासन के बाद एसोसिएशन ने आंदोलन को स्थगित कर दिया है।