हल्द्वानीः एक सप्ताह बाद भेजी जाएगी आईएसबीटी की डीपीआर

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम में प्रस्तावित आईएसबीटी के लिए जल्द ही नई डीपीआर शासन को भेजी जाएगी। पहले इसके लिए 57 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान था। लेकिन इसके साथ कई नये प्रोजेक्ट शामिल करने के बाद अब नई डीपीआर तैयार की जा रही है।  

बीते दिनों परिवहन सचिव अरविंद हयांकी ने आईएसबीटी के लिए प्रस्तावित काठगोदाम डिपो की भूमि का निरीक्षण किया था और इस बाबत परिवहन निगम के अधिकारियों से चर्चा की थी। पूर्व में आईएसबीटी के लिए काठगोदाम डिपो की जमीन चिन्हित है। परिवहन सचिव के दौरे के बाद इसका सर्वे शुरू हो गया है।

काठगोदाम डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेश चौहान ने बताया कि सर्वे कार्य लगभग एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा और इसके बाद डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद शासन से वित्तीय स्वीकृति मिलने पर काम शुरू किया जाएगा। 

आईएसबीटी की डिजाइन में शामिल कार्य

13 हजार वर्ग मीटर की भूमि पर बनने वाले आईएसबीटी में डिविजनल वर्कशॉप, डेली वर्कशॉप, डिपो संचालन कार्यालय, डिविजनल कार्यालय, डिपो कार्यालय, पेट्रोल पंप, बेसमेंट पार्किंग और हाईटेक वेटिंग रूम बनाया जाएगा। इसे पर्वतीय शैली में बनाया जाएगा जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक आकर्षित होंगे।