हल्द्वानी: बंदूक व तलवार लहराने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीते दिनों शराब की उधारी को लेकर हुए विवाद में कोतवाली पुलिस ने पिता-पुत्र व पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि आरोपी समझौते को विवाद के जरिये सुलझाने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने अपनी ओर से सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया। 
 

बता दें कि बीती 27 मार्च की रात ठंडी सड़क स्थित रेमंड शोरूम के पास कुछ लोगों में विवाद हो गया था। बताया गया कि एक शराब तस्कर ने युवक को एक पेटी शराब उधार दी थी और इसी उधारी के पैसे मांगने पर विवाद हुआ। जिस पर युवक ने वहीं रहने वाले अपने दोस्त को बुला लिया। दोस्त घर से बंदूक निकाल लाया और पीछे से उसका पिता तलवार लेकर पहुंच गया। इस घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को कोतवाली ले आई, जहां दोनों पक्षों ने समझौते के जरिये विवाद को सुलझा लिया, लेकिन खुलेआम सड़क पर तलवार और बंदूक लहराने का वीडियो वायरल हो चुका था। पुलिस ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया और अब इस मामले में भोटियापड़ाव निवासी रविंद्र सिंह पुत्र गुरबक्स पाल सिंह, पुत्र अमनजोत पुत्र रविंद्र सिंह और पत्नी जसवीर पाल कौर पत्नी रविंद्र सिंह के साथ दौलतपुर गौलापार निवासी करन सन्धू पुत्र स्व. सुखदेव सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

संबंधित समाचार