बरेली: एडीजी के आदेश पर 14 महीने बाद लिखी हत्या की रिपोर्ट

सेटेलाइट से आगे किराए के मकान में रहता था छात्र

बरेली: एडीजी के आदेश पर 14 महीने बाद लिखी हत्या की रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। बारादरी पुलिस ने 14 महीने बाद एडीजी के आदेश पर बीए के छात्र की हत्या की रिपोर्ट लिखी है। पिता ने दो छात्रों और दो चालकों पर हत्या का आरोप लगाया है।

भुता थाना क्षेत्र के गांव लाड़पुर मुड़िया निवासी राजेन्द्र ने बताया कि उनका बेटा विवेक बरेली कॉलेज में बीए का छात्र था। विवेक पीलीभीत रोड पर सेटेलाइट से कुछ आगे पेट्रोल पंप के सामने रहने वाले हीरालाल के मकान में किराए पर रहता था। बताया कि हीरालाल के मकान में गांव अंडखेरा और जिला शाहजहांपुर निवासी कुलदीप और आशुतोष भी किराए पर रहते थे। उसी मकान में उनके बेटे के कमरे के सामने नरवेन्द्र यादव और उसका रिश्तेदार बिल्लू भी रहता है। 

आरोप है कि कुलदीप, आशुतोष, नरवेन्द्र और बिल्लू विवेक से किसी बात को लेकर रंजिश मानते थे। राजेन्द्र का आरोप है कि 13 जनवरी 2022 को आरोपियों ने उनके बेटे विवेक की हत्या कर शव गायब कर दिया। जब उन्होंने थाना बारादरी में शिकायत की तब आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। राजेन्द्र ने बताया कि वह कई बार थाना बारादरी गया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़ित पिता एडीजी पीसी मीणा से मिला। एडीजी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने कुलदीप, आशुतोष, नरवेन्द्र और बिल्लू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में पहले से जांच चल रही है। रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: रेमंड का लोगो लगा बेच रहे थे नकली कपड़ा, छह दुकानदारों पर रिपोर्ट दर्ज