Bareilly News: सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य ने कई चुनाव कार्यालयों का किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

आंवला, अमृत विचार। सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। सोमवार को उन्होंने फरीदपुर में बीसलपुर रोड, देवचरा में बल्लिया रोड के साथ दातागंज और बिथरी विधानसभा क्षेत्र में भी अपने चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। 

उन्होंने अधिवक्ताओं के चैंबर पर जाकर उनसे वोट मांगे। कहा, क्षेत्र में 10 साल में कोई काम नहीं हुआ है और आंवला की जनता को कोरे आश्वासन दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें जर्जर हाल में हैं। युवाओं के लिए रोजगार के साधन नहीं है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। 

उनके साथ पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, महिपाल सिंह यादव, आंवला लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी शुभलेश यादव, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बलराम यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आदेश यादव गुड्डू, सत्येंद्र श्रीवास्तव, रमेश यादव ,पीयूष वर्मा, जुल्फिकार भाई, कैप्टन अर्जुन सिंह, सतीश कुमार, महिपाल सिंह, आशीष, अवनीश यादव, हिरदेश यादव आदि मौजूद थे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: पार्ट टाइम नौकरी देने का झांसा देकर ठगी, रिपोर्ट दर्ज

 

 

संबंधित समाचार