Bareilly News: पार्ट टाइम नौकरी देने का झांसा देकर ठगी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। साइबर ठगों ने युवती से पार्ट टाइम जॉब देने का झांसा देकर हजारों रुपये ठग लिए। युवती ने थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। त्रिविली एन्क्लेव निवासी कनक ने बताया कि उनके व्हाट्सएप पर 19 मार्च को एक मेसेज आया, जिसमें पार्ट टाइम जॉब करने का ऑफर दिया गया था। इस पर उन्होंने अपना खाता नंबर बता दिया। 

ठग ने उनसे कहा कि उन्हें फ्लिपकार्ट पर आने वाले उत्पाद को लाइक करके स्क्रीनशॉट भेजना होगा। उसने टेलीग्राम से भी जुड़ने को कहा। इसके बाद शनाया नाम की युवती ने टेलीग्राम पर गाइड किया। कुछ दिन बाद कुछ रुपये मिल गए, जिससे वह ठगों के झांसे में आ गई। अगले दिन उन्हें कुछ रुपये बढ़ाकर देने को कहा।

उन्होंने भरोसा करके पांच हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद दिए गए टॉस्क के 20 हजार रुपये भी जमा कर दिए। इसके बाद 60 हजार रुपये की मांग की। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने थाना इज्जतनगर में शिकायत की।

ये भी पढ़ें- 'भाजपा का प्रत्येक कार्यकता पार्टी को समर्पित', बरेली में बोले स्वतंत्र देव सिंह

 

संबंधित समाचार