बरेली: रेमंड का लोगो लगा बेच रहे थे नकली कपड़ा, छह दुकानदारों पर रिपोर्ट दर्ज

इस्लामिया मार्केट समेत कई स्थानों पर कंपनी के अफसरों ने की छापेमारी

बरेली: रेमंड का लोगो लगा बेच रहे थे नकली कपड़ा, छह दुकानदारों पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। शहर में नामचीन ब्रांड का लोगो लगाकर नकली कपड़ा भी बाजार में बेचा जा रहा है। मंगलवार को रेमंड कंपनी के अफसरों ने इस्लामिया मार्केट समेत कई स्थानों पर छापेमारी की तो मामला प्रकाश में आया। छह दुकानों से करीब 375 मीटर रेमंड कंपनी का लोगो लगा नकली कपड़ा बरामद हुआ। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट और जालसाजी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

मुंबई के हुसैन मेनसन आर स्टोल खड़क मार्ग निवासी सलीम खान ने बताया कि वह रेमंड कंपनी से जुड़े ब्रांड चेक करते हैं। शिकायत मिली थी कि इस्लामिया मार्केट में कुछ दुकानों पर रेमंड का लोगो लगा नकली कपड़ा बिक रहा है। छापेमारी की तो मार्केट में स्टार टेलर के मालिक फरहाद की दुकान से 50.35 मीटर, गुड्डू बटन स्टोर के यहां से 66 मीटर, अनाम क्लाथ हाउस के मालिक अयान की दुकान से 21.50 मीटर, आधुनिक क्लाथ सेंटर के मालिक आलम खान की दुकान से 85 मीटर, अस्पताल रोड सब्जी मंडी के पास से अमर टेक्सटाइल्स के मालिक गुरमीत सिंह की दुकान से 135.50 मीटर, आर्य समाज गली में विनायक टेक्सटाइल्स के मालिक विकास अग्रवाल की दुकान से 15.60 मीटर रेमंड का लोगो लगा नकली कपड़ा बरामद हुआ। वहीं, अभी जल्द ही भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में नकली किताबों का भी मामला पकड़ में आया था।

ये भी पढ़ें- बरेली: कोविड पोर्टल बंद, अपलोड नहीं हो सका डाटा